मेरे बाबा लखदातार मेरी लाज बचालो भजन
मेरे बाबा लखदातार मेरी लाज बचालो भजन
मेरे बाबा लखदातार,
मेरी लाज बचालो,
लुट जाए ना बीच बाजार,
मेरी लाज बचा लो।
हारे के साथी हो तुम,
मैं भी तो हारा हूं,
थाम लो कलाई मेरी,
मैं बेसहारा हूं,
मैं खड़ा बीच मझधार,
मेरी लाज बचा ले।
लाज मेरी लुट गई तो,
कैसे मैं जी पाऊंगा,
कैसे किसी के आगे,
अपना मुंह दिखाऊंगा,
जीना होगा दुश्वार,
मेरी लाज बचा लो।
टीनू मजबूर ठहरा,
आपसे है क्यों दूरी,
भूलों को भुला के मेरी,
अब तो दे दो मंजूरी,
मेरा करो परिवार,
मेरी लाज बचा लो।
मेरी लाज बचालो,
लुट जाए ना बीच बाजार,
मेरी लाज बचा लो।
हारे के साथी हो तुम,
मैं भी तो हारा हूं,
थाम लो कलाई मेरी,
मैं बेसहारा हूं,
मैं खड़ा बीच मझधार,
मेरी लाज बचा ले।
लाज मेरी लुट गई तो,
कैसे मैं जी पाऊंगा,
कैसे किसी के आगे,
अपना मुंह दिखाऊंगा,
जीना होगा दुश्वार,
मेरी लाज बचा लो।
टीनू मजबूर ठहरा,
आपसे है क्यों दूरी,
भूलों को भुला के मेरी,
अब तो दे दो मंजूरी,
मेरा करो परिवार,
मेरी लाज बचा लो।
लुट जाये ना बीच बाजार / MERE BABA LAKHDATAR / 2024 NEW BHAJAN / BABA TRILOKI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer:- BABA TRILOKI
Lyrics :- Tinu Sharma
Music :- Liyakat Raj
Video :- Novelty Films
D.O.P. :- Vikas Sirohiwal
Editer :- Sagar Thapa
Label :- Novelty Films Narnaul
यह भजन भी देखिये
Lyrics :- Tinu Sharma
Music :- Liyakat Raj
Video :- Novelty Films
D.O.P. :- Vikas Sirohiwal
Editer :- Sagar Thapa
Label :- Novelty Films Narnaul
यह भजन भी देखिये
