मेरे बाबा लखदातार मेरी लाज बचालो लिरिक्स

मेरे बाबा लखदातार मेरी लाज बचालो Mere Baba Lakhdatar Meri Laj Bachalo Lyrics


मेरे बाबा लखदातार मेरी लाज बचालो लिरिक्स Mere Baba Lakhdatar Meri Laj Bachalo Lyrics

मेरे बाबा लखदातार,
मेरी लाज बचालो,
लुट जाए ना बीच बाजार,
मेरी लाज बचा लो।

हारे के साथी हो तुम,
मैं भी तो हारा हूं,
थाम लो कलाई मेरी,
मैं बेसहारा हूं,
मैं खड़ा बीच मझधार,
मेरी लाज बचा ले।

लाज मेरी लुट गई तो,
कैसे मैं जी पाऊंगा,
कैसे किसी के आगे,
अपना मुंह दिखाऊंगा,
जीना होगा दुश्वार,
मेरी लाज बचा लो।

टीनू मजबूर ठहरा,
आपसे है क्यों दूरी,
भूलों को भुला के मेरी,
अब तो दे दो मंजूरी,
मेरा करो परिवार,
मेरी लाज बचा लो।


लुट जाये ना बीच बाजार / MERE BABA LAKHDATAR / 2024 NEW BHAJAN / BABA TRILOKI


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Krishna Bhajan यह कृष्णा भजन भी अवश्य ही देखें.
Next Post Previous Post