तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।।

श्याम तेरी गलियों में,
आया हूं हार के,
मैंने सुना है तू,
हारे का सहारा है।
खाटू वाले श्याम बाबा,
अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम,
खाटू वाले, खाटू वाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटू वाले बाबा श्याम।।

मेरे श्याम, मेरे प्यारे,
तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया,
चलती है तेरे सहारे।
थाम लो ये हाथ मेरा,
ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे खाटू वाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटू वाले बाबा श्याम।।

श्याम तेरे भगतों से,
सुनी मैंने बात है,
हारे का सहारा है तू,
मुझको सहारा दे।
मेरी ये अर्जी बाबा,
कर लो स्वीकार तुम,
दर पे मैं आया तेरे श्याम,
खाटू वाले, खाटू वाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटू वाले बाबा श्याम।।

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।।


Tera Deewana || तेरा दीवाना हो गया || New Year Special || Latest Bhajan 2023 Ft. Abhishek Nagar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post