मेरे यीशु मैं तेरे लिए प्यासा लिरिक्स
मेरे यीशु मैं तेरे लिए प्यासा,
और अति अभिलाषी,
मैं शांत रहकर तुझे ताकता रहूंगा,
तेरी ओर मन लगाए रहूंगा,
मैं शांत रहकर तुझे ताकता रहूंगा,
दिल की बातें मैं तुझसे कहता रहूंगा।
मैंने पवित्र स्थान में तुझ पर दृष्टि की,
ताकि तेरी महिमा को मैं देख सकूं,
तेरे सामर्थ को मैं पहचान सकूं,
तू मेरा परमेश्वर है,
मेरा सच्चा परमेश्वर है।
तेरी करुणा जीवन से भी उत्तम है,
तेरी प्रशंसा मैं नित करता रहूं,
तुझे धन्य जीवन भर मैं कहता रहूं,
तेरा नाम लेकर हाथ उठाऊं,
मेरा सच्चा परमेश्वर तू है।
Mere Yishu | मेरे यीशु | Based on Psalm 63 | New Hindi Christian Song 2024 | Filadelfia Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...