उज्जैन के महाराजा लिरिक्स
राजा महाराजा राजा महाराजा,
राजा महाराजा राजा महाराजा।
डमरू बजाने वाले,
भस्मी रमाने वाले,
मन को लुभाने वाले,
कृपा लूटाने वाले,
पैयां पड़ूं मैं तोरे,
पैयां पड़ूं मैं तोरे,
राजाओं के राजा,
उज्जैन के महाराजा,
तेरे अंगना में आया बाबा,
तेरे अंगना में आया बाबा,
अंगना में आया बाबा,
तेरे अंगना में आया बाबा।
किस्मत में जो लिखा है,
वह मिल जायेगा सभी,
किस्मत में जो लिखा है,
वह मिल जायेगा सभी,
तकदीर में नहीं है,
वह बाबा दिलायेंगे,
तेरे अंगना में आया बाबा।
किस्मत बनाना आपका,
छोटा सा काम है,
किस्मत बनाना आपका,
छोटा सा काम है,
तकदीर मेरे बाबा की,
दर की गुलाम है,
तेरे अंगना में आया बाबा।
आया हूं दूर से,
मुझको ना टालना बाबा,
बस एक नजर कृपा की,
मुझ पर डालना बाबा,
ना मांगता हूं मैं दौलत,
ना राज मांगा है,
नजर हो तेरी मुझ पर,
मैंने आज मांगा है,
तेरे अंगना में आया बाबा।
जैसे हो प्रभु वैसी ही,
कृपा मांग रहा हूं,
जैसे हो प्रभु वैसी ही,
कृपा मांग रहा हूं,
बाबा तेरे चरणों में,
जगह मांग रहा हूं,
तेरे अंगना में आया बाबा,
तेरे अंगना में आया बाबा।
पैयां पड़ूं मैं तोरे,
पैयां पड़ूं मैं तोरे,
राजाओं के राजा,
उज्जैन के महाराजा,
तेरे अंगना में आया बाबा,
उज्जैन के महाराजा,
तेरे अंगना में आया बाबा।
देवा महादेवा देवा महादेवा,
देवा महादेवा देवा महादेवा।
उज्जैन के महाराजा | tere angna me aaya baba | bittu maharaj | shivratri special 2024 | shiv bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं