मुझे ले चल तू केदारनाथ Mujhe Le Chal Tu Kedarnath Bhajan
कोई कहे शंकर रहते यहां,
कोई कहे शंकर रहे वहां,
किस की मैं मानूं किसकी सुनू,
क्या ओरों से ज्यादा दिल की सुनूं,
बस एक ख़्वाहिश है मेरी हो,
जाना है मुझे तेरे साथ,
रहते हैं जहां भोलेनाथ।
ये मन ना माने जरा भी,
मेरा मन ना माने जरा भी,
मुझे ले चल तू केदारनाथ,
जहां रहते हैं मेरे भोलेनाथ।
वो चाहता ना तो होता नहीं,
तेरा मेरा साथ,
हाथ थाम ले तू मेरा,
ले जा उसके पास,
वो चाहता ना तो होता नहीं,
तेरा मेरा साथ,
हाथ थाम ले तू मेरा,
ले जा उसके पास,
सुन ले ओ बाबा,
मेरे भोले बाबा आपके अलावा,
मेरी कोई ना है आस,
बस एक ख़्वाहिश है मेरी हो,
जाना है मुझे तेरे साथ,
रहते हैं जहां भोलेनाथ।
ये मन ना माने जरा भी,
मेरा मन ना माने जरा भी,
मुझे ले चल तू केदारनाथ,
जहां रहते हैं मेरे भोलेनाथ।
Mere Bholenath (Official Video) | KHATRI | Upasna Gahlot | Anshvi Bansal | Bhole Baba New Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
शिव जी की महिमा अनंत और अद्वितीय है, जो भक्तों के हृदय को शुद्धि और शांति प्रदान करती है। भोलेनाथ के प्रति समर्पित भजनों में उनकी करुणा, दया और अलौकिक शक्ति का गुणगान होता है, जो हर भक्त को अपने भीतर ईश्वर का अनुभव कराता है। यह भजन हमें भगवान शिव के निवास, उनकी कृपा, और उनके साथ एकात्मता की आकांक्षा से जोड़ता है। "जहां रहते हैं भोलेनाथ," यह पंक्ति हर शिवभक्त के उस आत्मीय प्रेम और विश्वास को दर्शाती है, जो केदारनाथ जैसे पवित्र स्थलों की ओर आकर्षित करता है। शिव भजनों के माध्यम से भक्त अपने दुख, चिंताओं और भटकाव को त्यागकर शिव की भक्ति में लीन होकर आत्मिक आनंद प्राप्त करते हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|