मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझों Mere Bhole Baba Ko Anadi

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझों लिरिक्स Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho Lyrics

 
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझों लिरिक्स Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho Lyrics

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझों,
अनाड़ी मत समझो, खिलाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो,

मेरे भोले बाबा के गले सरप माला,
सरपों को देख कर सपेरा मत समझों,
सपेरा मत समझो, सपेरा मत समझों,
अनाड़ी मत समझों, खिलाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो,

मेरे भोले बाबा के हाथो में डमरुँ,
मेरे भोले बाबा के हाथो में डमरुँ,
डमरू को देखके मदारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझों, खिलाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो,

मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला,
मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला,
मृगछाला को देखके शिकारी मत समझों,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझों, खिलाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो,

मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी,
मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी,
भस्मी को देखके मन मौजी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझों, खिलाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो,

मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी,
मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी,
नंदी को देखके व्यापारी मत समझों,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझों, खिलाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो__Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho || SHISHODIA MUSIC
Title = Satsangi Kirtan Vol-12
Singer = Gyanender Sharma
Lyrics = Traditional
Music = Babbu & Party
SHISHODIA CASSETTES Presents
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें