देख लिया संसार हमने देख लिया Narci लिरिक्स Dekh Liya sansar Hamane Lyrics
देख लिया संसार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया।
मेरे खाटू श्याम तेरे पास खड़ा,
मेरे खाटू श्याम हूं टूटा पड़ा,
मेरे खाटू श्याम मुझे पूछो जरा,
क्यों आंसू से चेहरा ना सुख जरा,
दिल से कितने खेल गए,
दर्दों में धकेल गए,
किसको बोलूं तेरे सिवा,
हूं दर्द अभी भी झेल रहा,
प्यार दोस्ती आम हुए,
बदनाम श्याम सरेआम हुए,
जब दाम बढ़े मेरे काम के तब,
ये रिश्ते भी नीलाम हुए,
न्याय करो हे खाटू श्याम,
मैं व्यथा भार को बांटूं आज,
कथा हार की बांटूं या,
मैं बता सांस मिटा दूं नाथ,
प्रभु ने जैसे काट श्याम को,
अपना था ये शीश दिया,
था वैसे ही मैंने दिल दिया,
लोगों ने इसे चीज किया,
था जिनको सौंपा मैंने भरोसा,
उन्होंने आगे बेच दिया
भरोसे का मैंने मुर्दा देह,
श्याम के आगे पेश किया,
लोग ये ही हैं सोच रहे की,
खेल रहा क्या क्रीडा तूं,
हंसता है तस्वीरों में तो,
गानों में ही पीड़ा क्यों,
उठते हैं सवाल हजारों,
पीठ के पीछे कहते हैं,
क्या नाटक करता गीतों में,
या सच में सहता पीड़ा तू,
बेचैनी के धुएं में कहीं,
अर्ज मेरा ना दिख पाए,
उम्मीदों का मेरे पैरों तले,
यह फर्श कहीं न मिट जाए,
तुम्हें दिखती लहरें सागर की,
अनुमान नहीं गहराई का,
हंसना पड़ता लोगों में,
ना दर्द किसी को दिख जाए,
खाटू श्याम के आगे अब तो,
आस लगाए बैठे हैं,
सांस थमाये बैठे हैं,
हर बात बताएं बैठे हैं,
दुनिया की इस कश्मकश में,
मैं भी तो कहीं हारा हूं पर,
हारे का सहारा,
सुना आपको कहते हैं।
जिस जिसका विश्वास किया,
जिस जिस का विश्वास किया,
उसी ने हमें निराश किया,
उसी ने हमें निराश किया।
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया,
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया।
खाटू श्याम चाहे छीन प्राण,
तेरे बिना श्याम मेरे क्षीण प्राण,
मिले चाहे कुछ या कुछ ना मिले,
हाथों में लिखाई पर तीन बाण,
तुम ही से मिली मुझे दीनानाथ,
संग तेरे खाटू मुझे जाना साथ,
छीना साथ मेरे लोगों ने भी खूब माना,
नाम ने ही तेरे छीला सीना आज,
खाटू श्याम चाहे छीन प्राण,
तेरे बिना श्याम मेरे क्षीण प्राण,
मिले चाहे कुछ या कुछ ना मिले,
हाथों में लिखाई पर तीन बाण,
नाथ मेरी उम्मीद आप,
दूर करो मेरी पीड़ नाथ,
ले लो चाहे सांस ये,
पर कृपा तेरी ना छीनना,
खाटू श्याम के आगे अब तो,
आस लगाए बैठे हैं,
सांस थमाये बैठे हैं,
हर बात बताएं बैठे हैं,
कली काल में साथ मेरे,
आप खड़े हो खाटू श्याम,
तभी पाप के धुएं से,
मुझे पुण्य दिखाई देते हैं।
खाटू श्याम के आगे अब तो,
आस लगाए बैठे हैं,
सांस थमाये बैठे हैं,
हर बात बताएं बैठे हैं,
दुनिया की इस कश्मकश में,
मैं भी तो कहीं हारा हूं पर,
हारे का सहारा,
सुना आपको कहते हैं।
देख लिया संसार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया।
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया।
मेरे खाटू श्याम तेरे पास खड़ा,
मेरे खाटू श्याम हूं टूटा पड़ा,
मेरे खाटू श्याम मुझे पूछो जरा,
क्यों आंसू से चेहरा ना सुख जरा,
दिल से कितने खेल गए,
दर्दों में धकेल गए,
किसको बोलूं तेरे सिवा,
हूं दर्द अभी भी झेल रहा,
प्यार दोस्ती आम हुए,
बदनाम श्याम सरेआम हुए,
जब दाम बढ़े मेरे काम के तब,
ये रिश्ते भी नीलाम हुए,
न्याय करो हे खाटू श्याम,
मैं व्यथा भार को बांटूं आज,
कथा हार की बांटूं या,
मैं बता सांस मिटा दूं नाथ,
प्रभु ने जैसे काट श्याम को,
अपना था ये शीश दिया,
था वैसे ही मैंने दिल दिया,
लोगों ने इसे चीज किया,
था जिनको सौंपा मैंने भरोसा,
उन्होंने आगे बेच दिया
भरोसे का मैंने मुर्दा देह,
श्याम के आगे पेश किया,
लोग ये ही हैं सोच रहे की,
खेल रहा क्या क्रीडा तूं,
हंसता है तस्वीरों में तो,
गानों में ही पीड़ा क्यों,
उठते हैं सवाल हजारों,
पीठ के पीछे कहते हैं,
क्या नाटक करता गीतों में,
या सच में सहता पीड़ा तू,
बेचैनी के धुएं में कहीं,
अर्ज मेरा ना दिख पाए,
उम्मीदों का मेरे पैरों तले,
यह फर्श कहीं न मिट जाए,
तुम्हें दिखती लहरें सागर की,
अनुमान नहीं गहराई का,
हंसना पड़ता लोगों में,
ना दर्द किसी को दिख जाए,
खाटू श्याम के आगे अब तो,
आस लगाए बैठे हैं,
सांस थमाये बैठे हैं,
हर बात बताएं बैठे हैं,
दुनिया की इस कश्मकश में,
मैं भी तो कहीं हारा हूं पर,
हारे का सहारा,
सुना आपको कहते हैं।
जिस जिसका विश्वास किया,
जिस जिस का विश्वास किया,
उसी ने हमें निराश किया,
उसी ने हमें निराश किया।
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया,
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया।
खाटू श्याम चाहे छीन प्राण,
तेरे बिना श्याम मेरे क्षीण प्राण,
मिले चाहे कुछ या कुछ ना मिले,
हाथों में लिखाई पर तीन बाण,
तुम ही से मिली मुझे दीनानाथ,
संग तेरे खाटू मुझे जाना साथ,
छीना साथ मेरे लोगों ने भी खूब माना,
नाम ने ही तेरे छीला सीना आज,
खाटू श्याम चाहे छीन प्राण,
तेरे बिना श्याम मेरे क्षीण प्राण,
मिले चाहे कुछ या कुछ ना मिले,
हाथों में लिखाई पर तीन बाण,
नाथ मेरी उम्मीद आप,
दूर करो मेरी पीड़ नाथ,
ले लो चाहे सांस ये,
पर कृपा तेरी ना छीनना,
खाटू श्याम के आगे अब तो,
आस लगाए बैठे हैं,
सांस थमाये बैठे हैं,
हर बात बताएं बैठे हैं,
कली काल में साथ मेरे,
आप खड़े हो खाटू श्याम,
तभी पाप के धुएं से,
मुझे पुण्य दिखाई देते हैं।
खाटू श्याम के आगे अब तो,
आस लगाए बैठे हैं,
सांस थमाये बैठे हैं,
हर बात बताएं बैठे हैं,
दुनिया की इस कश्मकश में,
मैं भी तो कहीं हारा हूं पर,
हारे का सहारा,
सुना आपको कहते हैं।
देख लिया संसार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया।
Khatu Shyam | Narci | Hindi Rap (Prod. By Narci)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- लीलो श्याम जी को भजन लिरिक्स Leelo Shyam Ji Ko Bhajan Lyrics
- रोते हैं जो याद में तेरी लिरिक्स Rote Hain Jo Yaad Me Teri Lyrics
- मनड़ो लागे कोन्या साँवरिया लिरिक्स Manado Laage Konya Sanwariya Lyrics
- अंजलि द्विवेदी हम तो बाबा के भरोसे भजन लिरिक्स Hum To Baba Ke Bharose Anjali Dwivedi Bhajan Lyrics
- तेरी गली आके मेरा लग गया दिल लिरिक्स Teri Gali Aake Mera Lag Gaya Dil Lyrics
- खाटू का जादू ऐसा सर जिसके लिरिक्स Khatu Ka Jaadu Aisa Lyrics