आके देखो हाल मेरा श्यामधणी प्रभुवर
आके देखो हाल मेरा,
श्यामधणी प्रभुवर,
जा रहा हूं मैं फिसलता,
जैसे रेत पर,
आके देखो हाल मेरा,
श्यामधणी प्रभुवर।
इस जीवन का है मेरा सपना,
दास बनू मैं तेरा,
सब कुछ मैने दांव पे रखा,
हो जाऊं बस तेरा,
और ना लो अब मेरी परीक्षा,
ओ मेरे दिलबर,
आके देखो हाल मेरा,
श्यामधणी प्रभुवर।
फंस गया हूं मैं बीच भंवर में,
तू पतवार उठाले,
तेरे बिना मेरा और ना कोई,
आकर मुझे बचाले,
मेरी तू भी नहीं लेगा तो फिर,
कौन लेगा खबर,
आके देखो हाल मेरा,
श्यामधणी प्रभुवर।
बीत रहा है पल पल मेरा,
कैसे श्याम तू जाने,
देने लग गये अब तो मुझको,
जग वाले भी ताने,
संजय को तुम गले लगा लो,
तुमपे है वो निर्भर,
आके देखो हाल मेरा,
श्यामधणी प्रभुवर।
आके देखो हाल मेरा श्यामधणी | Aake Dekho Haal Mera Shyam Dhani | Top Shyam Bhajan | Khatu Bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं