कह देना शेरांवाली से लिरिक्स Kah Dena Sherawali Se Bhajan Lyrics
कह देना शेरांवाली से,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना शेरांवाली से।
ना थाली है ना लोटा है,
वो तो हाथ में कलशा लाया है,
वो तो हाथ में कलशा लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना शेरांवाली से।
ना रौली है ना मौली है,
वो तो फूलों की माला लाया है,
वो तो फूलों की माला लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
कह देना शेरांवाली से।
ना लड्डू है ना पेड़ा है,
वो तो हलवा पूरी लाया है,
वो तो हलवा पूरी लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
ना चुन्नरी है ना चोला है,
वो तो श्रद्धा की भेंट लाया है,
वो तो श्रद्धा की भेंट लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना शेरांवाली से।
ना बिंदिया है ना चूड़ा है,
वो तो दरस मैया का,
करने आया है,
वो तो दरस मैया का,
करने आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है।
कह देना शेरों वाली से तेरे द्वार पुजारी llwith lyrics/माता रानी भजन/Manmohak bhajan geet sansar USA
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|