सांझ सवेरे करूं मैं तेरी प्रभु आराधना Sanjh Savere Karu Main Bhajan Lyrics
सांझ सवेरे करूं मैं तेरी,
प्रभु आराधना,
हे मेरे दाता विश्व विधाता,
करूं आराधना।
तू ही मेरी मंजिल है,
तू ही किनारा मेरा सहारा,
कैसे करूं प्रभु आभार तेरा,
तू ही देता सब कुछ मेरा,
आराधना,
सांझ सवेरे करूं मैं तेरी,
प्रभु आराधना,
हे मेरे दाता विश्व विधाता,
करूं आराधना।
तू ही मेरा भाग्य विधाता,
सकल जहान का तू करतार,
आन बसों मेरे दिल मंदिर में,
ज्योति जला प्रभु तन मन में,
आराधना,
सांझ सवेरे करूं मैं तेरी,
प्रभु आराधना,
हे मेरे दाता विश्व विधाता,
करूं आराधना।
AARADHANA - New Hindi Christian Song 2024 | SINGER - Sr. Madhuri Xess, MSJ
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...