मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो,
जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मेरी हर परीक्षा का परिणाम दे दो,
मुझे हर परीक्षा का परिणाम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो।
ये जीवन अधूरा मेरे राम बिन है,
इसी एक उलझन में हर एक दिन है,
उन्हीं के सहारे के उम्मीद में हूँ,
भंवर पार कर ली किनारा कठिन है,
भंवर पार कर ली किनारा कठिन है,
उन्हें कोई जाकर ये पैगाम दे दो,
उन्हें कोई जाकर ये पैगाम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो।
उन्हीं का भरोसा उन्हीं का सहारा,
जिन्हें मैंने हर सुख दुःख में पुकारा,
मेरे राम ने थाम ने ली है कलाई,
इसी आस में हार कर भी ना हरा,
इसी आस में हार कर भी ना हरा
मेरी जिंदगी राम को थामने दो,
मेरी जिंदगी राम को थामने दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो।
Mujhe Ram Pyare | Shri Ram Bhajan | Ram Navmi Bhajan 2024 | @NandlalChhanga
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|