शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया

शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया

 
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया Sheravali Ke Bhawan Me Nache Languriya Lyrics

शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया,
नाचे लांगुरिया छम छम नाचे लांगुरिया,
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।

शीश मैया के मुकुट विराजे अंग मैया के साड़ी,
पर्वत ऊपर राज करत है मैया शेरावाली,
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।

सात दीप नौ खंड में हो रही जय जयकार,
मैया मेरी अजब निराली भेद ना कोई पाए,
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।

मैया केवल आपका रहा भरोसा मोए,
छवि दिखला दो अपनी मेरी आशा पूर्ण होए,
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।

कौन तिथि देवी पूजे कौन तिथि भगवान,
कौन अतिथि शिवजी पूजे कौन तिथि हनुमान,
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।

साते को देवी पूजे नवमी को भगवान,
तेरस को शिव जी पूजा पूरण को हनुमान,
शेरांवाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।


।। शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया।। SHERAWALI KE BHAWAN ME CHAM CHAM NAACHE LANGURIYA।।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post