शेरावाली कब आओगी मेरे अंगना
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
चुनरी तो मैं ले आई हूं,
चुनरी तो मैं ले आई हूं,
चोला ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
बिंदिया तो मैं ले आई हूं,
बिंदिया तो मैं ले आई हूं,
टीका ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
ज्योतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
माला तो मैं ले आई हूं,
माला तो मैं ले आई हूं,
हरवा ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
मेहंदी तो मैं ले आई हूं,
मेहंदी तो मैं ले आई हूं,
चुड़ा ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
साड़ी तो मैं ले आई हूं,
साड़ी तो मैं ले आई हूं,
लहंगा ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
ज्योतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
शेरावाली कब आओगी मेरे अँगना | Sherowali Kab Aaogi Mere Angana | Mata Ke Bhajan | Sheronwali Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं