तेरा जब से किया दीदार सांवरे Tera Jabse Kiya Didar Sanware Bhajan Lyrics
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे,
मुझे लगता है फीका,
संसार सांवरे,
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे।
सर पे मुकुट कानों में कुंडल,
माथे लागा टीका,
आंखों में काजल है कारी,
चंदा लागे फीका,
बड़ी प्यारी लगे है,
मुस्कान सांवरे,
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे।
रंग बिरंगी माला ऊपर,
इत्र खुब लगाते,
देख देख कर प्यारी सूरत,
वारी वारी जाते,
महकता है तेरा,
दरबार सांवरे,
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे।
मोर छड़ी हाथों में लेकर,
तुम दरबार लगाते,
गोपाल हरदम चंवर ढुलाये,
बैठे माल लुटाते,
सदा बन के रहूं मैं,
सेवादार सांवरे,
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे।
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे,
मुझे लगता है फीका,
संसार सांवरे,
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे।
तेरा जब से किया दीदार सांवरे (Tera Jabse Kiya Didar Sanware) Akansha Mittal | Khatu Shyam New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like