तू दूर ना होना शंभू लिरिक्स
तू दूर ना होना शंभू,
मैं किसी और का,
हो ना पाऊंगा,
मैं किसी और का,
हो ना पाऊंगा।
शिव की कृपा में,
मैं हूं पला,
उसकी ही ऊंगली,
पकड़ के चला,
शिव की कृपा में,
मैं हूं पला,
उसकी ही ऊंगली,
पकड़ के चला।
मेरा और शिव का नाता,
कोई भी समझेगा ना,
शिव ही है मेरा पिता,
शिव ही है मेरी माँ,
मेरा और शिव का नाता,
कोई भी समझेगा ना,
शिव ही है मेरा पिता,
शिव ही है मेरी मां,
तू अपना बना ले शंभू,
मैं किसी और का बन,
ना पाऊंगा,
मैं किसी और का बन,
ना पाऊगा।
तू दूर ना होना शंभू,
मैं किसी और का,
हो ना पाऊंगा,
मैं किसी और का,
हो ना पाऊंगा।
मेरे ज़ख्मों पे मरहम महाकाल,
मेरे साथ है हरदम महाकाल,
तुमसा कोई नहीं मेरे महाकाल,
सब तुझ पे लूटा दूं महाकाल।
तू दूर ना होना शंभू,
मैं किसी और का,
हो ना पाऊंगा,
मैं किसी और का,
हो ना पाऊंगा।
Door Na Hona Shambhu Official Video || Krishna Chaturvedi || Pankaj VRK || Sagar Sardar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं