तू नाम प्रभु का जप ले Tu Nam Prabhu Ka Japle Bhajan
तेरा संकट सारा हर लेंगें,
तू नाम हरि का जप ले,
तेरा संकट सारा हर लेंगें,
तू नाम हरि का जप ले,
तू नाम हरि का जप ले,
तू नाम प्रभु का जप ले।
नाम बड़ा अनमोल हरि का,
नाम बड़ा अनमोल हरि का,
मालामाल तुझे भी कर देंगें,
तू नाम हरि का जप ले।
लाखों को भव से पार उतारा,
लाखों को भव से पार उतारा,
तुझको भी तुझको भी,
तुझको भी भव पार करे,
तू नाम हरि का जप ले।
एक बार बस ध्यान लगा ले,
एक बार बस ध्यान लगा ले,
खुद आकर हां खुद आकर,
खुद आकर हाथ पकड़ लेंगे,
तू नाम हरि का जप ले।
क्यों तू भटक रहा है प्राणी,
क्यों तू भटक रहा है प्राणी,
तुझे अपनी तुझे अपनी,
तुझे अपनी शरण में रख लेंगे,
तू नाम हरि का जप ले।
तेरा संकट सारा हर लेंगें,
तू नाम हरि का जप ले,
तेरा संकट सारा हर लेंगें,
तू नाम हरि का जप ले।
तेरा संकट सारा हर लेंगे तू नाम हरि का जपले | श्री हरि विष्णु जी का मस्त भजन | TeraSankatSaraHarLenge
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।