यहां वहां जहां तहां मत पूछो कहां कहां हैं संतोषी मां
यहां वहां जहां तहां,
मत पूछो कहां कहां,
हैं संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां,
बड़ी मन भावन,
निर्मल पावन,
प्रेम की ये प्रतिमा,
अपनी संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां।
इस देवी की दया का हमने,
अद्भुत फल देखा,
पल में पलट दे ये भक्तों की,
बिगड़ी भाग्य रेखा,
बड़ी बलशाली ममता वाली,
ज्योति पुंज ये मां,
अपनी संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां।
ये मैया तू भाव की भूखी,
भक्ति से भावे हो भक्ति से भावे,
हो प्रेम पूर्वक जो कोई पूजे,
मन वांछित पावे,
मंगल करनी चिंता हरनी,
दुख भंजन ये मां,
अपनी संतोषी मां,
अपनी संतोषी मा।
यहां वहां जहां तहां,
मत पूछो कहां कहां,
है संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां,
बड़ी मन भावन,
निर्मल पावन,
प्रेम की ये प्रतिमा,
अपनी संतोषी मां,
अपनी संतोषी मां।
YAHA WAHA JAHA TAHA-2 || KAVI PRADEEP || ASHISH KUMAR & KANAN KAUSHAL || JAI SANTOSHI MAA AARTI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं