याद मैया की आने लगी नवरात्रों की रातों में
चूड़ी जो खनके हाथ में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊँगी,
मैया का टीका लाऊँगी,
टीका जो चमके माँग में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊँगी,
मैया का हरवा लाऊँगी,
हरवा जो चमके गले में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊँगी,
मैया का चूड़ी लाऊँगी,
चूड़ी जो चमके हाथों में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊँगी,
मैया की पायल लाऊँगी,
पायल जो चमके पैरों में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊँगी,
मैया का साड़ी लाऊँगी,
साड़ी जो चमके मैया पे,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
#devinavratri #navratri geet || देवी गीत || mayia ji tumhe 9 din mubarak ho || dholak geet|| Nirvah
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं