मैयाजी तेरा सजा हुआ दरबार लिरिक्स
मैयाजी तेरा सजा हुआ दरबार,
भगत जयकारे बोल रहे,
भगत जयकारे बोल रहे,
भगत जयकारे बोल रहे।
मैया की महिमा निराली,
तू ही अम्बे तू ही काली,
मैया दो भगतो को प्यार,
भगत जयकारे बोल रहे।
जो भी तेरे दर पे आते,
दर्शन कर संकट कट जाते,
मैया कर दो भव से पार,
भगत जयकारे बोल रहे।
तेरी कृपा जिस पर होती,
पत्थर भी बन जाते मोती,
मैया भर दो सब भण्डार,
भगत जयकारे बोल रहे।
मैयाजी तेरा सजा हुआ दरबार,
भगत जयकारे बोल रहे।
मैयाजी तेरा सजा हुआ दरबार भगत जयकारे बोल रहे| Mata Rani bhajan | Anandpur bhajan | #navratri
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं