ये मेरे दिल तू उसे याद कर Ye Mere Dil Tu Use Yaad Song Lyrics
ये मेरे दिल तू उसे याद कर,
हर गम मे उससे फरियाद कर,
ऐ मेरे दिल तू उसे याद कर,
हर गम में उससे फरियाद कर।
वो सूनता है जो बोलोगे,
वो देता है जो मागोंगे,
उसे मांग और जीवन आबाद कर,
ऐ मेरे दिल तू उसे याद कर।
गम और सूकून और दर्द से राहत,
बेचैन दिल को भी चैन देता वही है,
सूरज को रोशनी चंदा को चांदनी,
तारों को प्यारी सी रेन देता वही है।
ये इंसान तो नादान है,
महान है वो मेहरबान है,
यूं अपमे जीवन को,
ना बरबाद कर,
ऐ मेरे दिल तू उसे याद कर।
उसकी पनाह में आके,
दुनिया हसीं लगे ,
उसका ही लेकर के नाम,
बन जाए हर काम,
मौसम को ताज़गी,
फूलों को खूशबू,
विश्वास मन को मिले,
सूबह और शाम।
वो दाता है तो बंदे हम,
वह रोशनी तो अन्धे हम,
खुद को अंधेरे जग से,
आजाद कर,
ऐ मेरे दिल तू उसे याद कर।
ये मेरे दिल तू उसे याद कर हर गम मे उससे फरियाद कर
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं