मेरा येसु है भला चरवाहा लिरिक्स

मेरा येसु है भला चरवाहा Yeshu Hai Bhala Charvaha Song


मेरा येसु है भला चरवाहा लिरिक्स Yera Yeshu Hai Bhala Charvaha Song Lyrics

मेरा येसु है भला गड़ेरिया,
मेरा येसु है भला चरवाहा,
हरी हरी मैदान में,
मुझको चराता,
झर झर झर झरना से,
मुझको पिलाता।

संकट के बादल जब छाये,
जीवन मेरा घबराये,
येसु है मेरा सच्चा सहारा,
मेरा भरोसा।

अंधेरी घाटी जब आये,
निराश मन तड़पाये,
येसु है मेरा सच्चा सहारा,
मेरा भरोसा।

मेरा येसु है भला गड़ेरिया,
मेरा येसु है भला चरवाहा,
हरी हरी मैदान में,
मुझको चराता,
झर झर झर झरना से,
मुझको पिलाता।


BHALA CHARWAHA - New Hindi Christian Song || SINGERS - Sr. Madhuri Xess, MSJ & Sam Austin Mundu


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


You may also like...
Next Post Previous Post