यीशु मेरा हमदम लिरिक्स
यीशु मेरा हमदम,
मेरा राजा मेरा प्यार,
वो जग को शांति देता है,
अपना लहू बहाकर,
वो हमको ज्ञान देता है,
अपना हमें समझकर,
अपना हमें बनाया है,
अपनी जान देकर।
यीशु का नाम लेने से,
हमको शांति मिलती है,
यीशु के साथ रहने से,
हमको खुशियां मिलती है।
उस नाम में है शांति,
उस नाम में है मुक्ति,
उस नाम में है शक्ति है,
उस नाम में है ज्योति,
प्रेम भी उसका नाम है,
सब नाम से है ऊंचा।
गहराइयों में जाने से,
अनमोल चीजें मिलता है,
यीशु के पास जाने से,
सबको उद्धार मिलता है।
वो राजाओं का राजा,
वो प्रभुओं का प्रभु,
वो सर्वशक्तिमान है,
ये जानते है सब,
हम भी उसी के दास है,
उसकी सेवा करेगें।
yeshu mera hamdam mera raja mera pyar/यीशु मेरा हमदम मेरा राजा मेरा प्यार jesus Christian hindi best
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं