जब से प्यारा यीशु आया Jab Se Pyara Yeshu Aaya Bhajan Lyrics
जब से प्यारा यीशु आया,
मेरा जीवन बदल गया,
जब से मैंने उसे हैं पाया,
मेरा जीवन बदल गया।
मुझे गम और मुसीबतों में,
सहारा देकर,
मेरे पापों का बोझ लेकर,
अपने ऊपर,
क्रूस पर खून अपना बहाया।
इस जहांन की गन्दगी से,
मुझे छुड़ाया,
जान देकर मुझे गुनाहों से,
है बचाया,
इसलिए मेरा मन मेरी काया।
मुझे खरीदा है मसीह ने,
खून देकर,
मैं हूँ उसका मेरा न कोई,
सिवाय उसके,
पुत्र ने है पिता से मिलाया।
मेरी राहों में न कांटे अब रहेंगे,
मेरी मंजिल में भी,
मातम अब न होंगे,
हो गया दूर है मौत का साया।
रात काली बीत गयी है,
हुआ सबेरा,
सुबह का तारा देखो,
चमका यीशु मेरा,
इसलिए मैंने यह गीत गाया।
Jab Se Pyara Yeshu Aaya Mera Jeevan badal gaya जब से प्यारा यीशु आया मेरा जीवन बदल गया jesus hindi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं