बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की
राम राम सिया राम,
राम राम सिया राम।
बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की,
बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की,
चर्चा है गली गली में वीर बलवान की,
बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की,
चर्चा है गली गली में वीर बलवान की।
मेरा बजरंग बाला,
लगे है सबको प्यारा,
बड़ा ही भोला भाला,
माता अंजनी का लाला,
प्रभु श्रीराम जी के प्यारे हनुमान जी,
बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की,
चर्चा है गली गली में वीर बलवान की।
सजी गीता कॉलोनी प्रभु के आने से,
खुले हैं भाग्य हमारे दर्शन पाने से,
सदा रहना हृदय के अंग संग हनुमान जी,
बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की,
चर्चा है गली गली में वीर बलवान की।
बनी 51 फुट की मूरत हनुमान की | Hanuman Bhajan | 51 Foot Ki Murat Hanuman Ki | Hridayesh Kapoor
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं