आओ आओ गजानन आओ आके भक्तों का मान बढ़ाओ भजन लिरिक्स
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
भोले शंकर के पुत्र गजानन,
गौरा मैया के पुत्र गजानन,
आके भक्तों के मन को भावो,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
रिद्धि सिद्धि को संग में लाना,
गौरा मैया को भूल ना जाना,
आने में देर ना लगाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
हम सबके प्यारे गजानन,
सब देवों से न्यारे गजानन,
आके कीर्तन में रस बरसाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
भोले शंकर के पुत्र गजानन,
गौरा मैया के पुत्र गजानन,
आके भक्तों के मन को भावो,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
रिद्धि सिद्धि को संग में लाना,
गौरा मैया को भूल ना जाना,
आने में देर ना लगाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
हम सबके प्यारे गजानन,
सब देवों से न्यारे गजानन,
आके कीर्तन में रस बरसाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ।
आओ आओ गजानन आओ l गणेश चतुर्थी स्पेशल l गणेश भजन l गणेश वंदना l Ganesh Chaturthi Special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ॐ गंगणपतये नमो नम: हिंदी Om Ganganpatey Namo Namah
- अनूप जलोटा ॐ गंगणपतये नमो नम: Om Ganganpatey Namo Namah
- ॐ गंगणपतये नमो नम: श्री सिद्धि विनायक नमो नम: Om Ganganpatey Namo Namah
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |