कई जन्मों से बुला रही हूं Kai Janmon Se Bula Rahi Hu Bhajan Lyrics
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा,
नजरों से नजरें मिला भी ना पाए,
मेरी नजर का कुसूर होगा,
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा।
तुम ही तो मेरे मात पिता हो,
तुम ही तो मेरे बंधु सखा हो,
कितने नाते तुम संग जोड़े,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा,
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा।
तुम ही तो मेरी आत्मा हो,
तुम ही तो मेरे परमात्मा हो,
मुझ में रहकर मुझी से पर्दा,
पर्दा हटाना जरूर होगा,
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा।
कभी बुलाते हो वृंदावन में,
कभी बुलाते हो मधुबन में,
अपने घर में रोज बुलाते,
मेरे घर आना जरूर होगा,
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा।
आंखों में बस गई तस्वीर तेरी,
दिल मेरा बन गया जागीर तेरी,
दास की विनती तुम्हारे आगे,
दर्श दिखाना जरूर होगा,
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा।
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा,
नजरों से नजरें मिला भी ना पाए,
मेरी नजर का कुसूर होगा,
कई जन्मों से बुला रही हूं,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा।
Devi Neha Saraswat Bhajan 2024 | कई जन्मो से बुला रही हूँ | Kai Janmo Se Bula Rahi Hu | Krishan Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं