बरसानेवाली राधा है गोकुलवाली राधा भजन
राधा ओ राधा,
राधा ओ राधा।
बरसाने वाली राधा है,
गोकुल वाली राधा राधा,
आओ राधा आओ राधा,
राधा राधा राधा,
राधा ओ राधा,
राधा ओ राधा।
जिनके बगैर है,
मुरली वाला आधा,
वो कृष्ण प्यारी राधा राधा,
राधा ओ राधा,
राधा ओ राधा,
ब्रज की देवी राधा,
मथुरा की देवी राधा राधा,
सबके काम बनाती राधा,
कृष्ण से मिलाती राधा राधा,
राधा ओ राधा,
राधा ओ राधा।
श्री राधा जय राधा,
तुम गाओ राधा राधा,
वृषभानु दुलारी राधा,
हम सबकी माता राधा,
राधा राधा ओ राधा,
राधा ओ राधा।
बरसाने वाली राधा है,
गोकुल वाली राधा राधा,
आओ राधा आओ राधा,
राधा राधा राधा,
राधा ओ राधा,
राधा ओ राधा।
Radha Rani Meri Hai Mero Hai Barsana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
लाडो रानी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
मेरो है बरसाना री सजनी, मेरो है बरसाना
किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
कुटिया भी ले लो, सामान भी ले लो,
बदले में चाहे मेरी, जान भी ले लो,
ये राख़ की ढेरी है, सब कुछ छोड़ के जाना,
मेरो है बरसाना किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना,
एक देखी देखी मैंने, श्री निधिवन में,
एक दिन देखी मैंने, घेहबरबन में,
जो सखियों ने घेरी है, मेरो है बरसाना
किशोंरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
बोलो तो आसुओ, भर दू समंदर,
बोलो तो सीना चीर, दिखला दूँ अंदर,
प्रीत घनेरी है, सब कुछ छोड़ के जाना,
मेरो है बरसाना किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना,
कोई कहे वृषभानु दुलारी,
कोई कहे इन्हे किरत कुमारी,
श्री धामा कहे मेरी है, मेरो है बरसाना
किशोंरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
हरि दासी ने दुनियाँ , में धूम मचाई,
क्या खूब लिखती, गोपाली बाई,
पूनम भी तो चेरी है, पूनम भी तो तेरी है,
मेरो है बरसाना किशोरी जी तो मेरी है,
किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
लाडो रानी तो मेरी है, मेरो है बरसाना,
मेरो है बरसाना री सजनी, मेरो है बरसाना
किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं