सारी दुनिया भूल के मैया लिरिक्स
सारी दुनिया भूल के मैया Sari Duniya Bhool Ke Maiya Lyrics
जय हो पहाड़ा वाली मां,
जय हो लाटा वाली मां,
बोल सांचे दरबार की जय।
सारी दुनिया भूल के मैया,
आया तेरे द्वार,
तेरे नाम का बनके दीवाना,
नाचूं शाम सवेरे,
ओ मुझको दर्शन दो मैया।
ओ सारी दुनिया भूल के मैया,
आया तेरे द्वार,
तेरे नाम का बनके दीवाना,
नाचूं शाम सवेरे,
ओ मुझको दर्शन दो मैया।
जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल,
हां जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल।
चाहे कोई पागल समझे,
हमें तो कुछ परवाह नहीं,
एक तेरे दीदार सिवा मां,
हमको दूजी चाह नहीं।
जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल।
हो चाहे कोई पागल समझे,
हमें तो कुछ परवाह नहीं,
एक तेरे दीदार सिवा मां,
हमको दूजी चाह नहीं।
तेरे भवन में मात भवानी,
लगा लिये हैं डेरे,
तेरे नाम का बनके दीवाना,
नाचूं शाम सवेरे,
ओ मुझको दर्शन दो मैया।
जग जननी जगदंबा है तू,
तूने हमको पाला है,
जब जब कोई संकट आया,
तूने हमें संभाला है।
जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल।
हो जग जननी जगदंबा है तू,
तूने हमको पाला है,
जब जब कोई संकट आया,
तूने हमें संभाला है।
तेरी जोत ने किए हैं मैया,
मन के दूर अंधेरे,
तेरे नाम का बनके दीवाना,
नाचूं शाम सवेरे,
ओ मुझको दर्शन दो मैया।
जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल,
हां जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल।
तेरे द्वार से हटके हमको,
दूर नहीं अब जाना है,
जब तक जीवन दिया है तूने,
तेरे ही गुण गाना है।
जय माता दी बोल भक्तां,
जय माता दी बोल।
हो तेरे द्वार से हटके हमको,
दूर नहीं अब जाना है,
जब तक जीवन दिया है तूने,
तेरे ही गुण गाना है।
तेरी दया से कट जायेंगे,
जन्म मरण के फेरे,
तेरे नाम का बनके दीवाना,
नाचूं शाम सवेरे,
ओ मुझको दर्शन दो मैया।
सारी दुनिया भूल के मैया आया तेरे द्वार | Sari Duniya Bhul Ke Maiya Aaya | Mata Song | Mata Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Saurabh Mehta
Lyrics: Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मन्ने चरणों का दास बना ले री हेरी चुनरी के ओढ़ण वाली Manne Charano Ka Daas Bana
- मां वैष्णो के दर पे कमाल हो गया Maa Vaishno Ke Dar Pe Kamal
- ज्वाला मैया का दरबार यो अकबर देखन आया Jwala Maiya Ka Darbar
- दुनिया का बनकर देख लिया Duniya Ka Bankar
- मां कात्यायनी की आरती Maa Katyayani Aarti
- तूने पानी में ज्योत जगाई रे Tune Pani Me Jyot Jagai
