बस यूं ही तेरा दीदार करता रहूं Bas Yu Hi Tera Didar Bhajan Lyrics
है तमन्ना मेरे दिल की बाबा यही,
बस यूं ही तेरा दीदार करता रहूं,
मेरी नजरें तुम्हारी नजर से मिले,
श्याम प्यारे तुझे प्यार करता रहूं।
जितना देखूं तुझे दिल ये भरता नहीं,
देखता ही रहूं दिल करता यही,
बैठ कर तेरी तस्वीर के सामने,
अपनी चाहत का इजहार करता रहूं।
अपने आहों से श्याम सजाऊं तुझे,
बागा पचरंगा मैं पहनाऊं तुझे,
तोड़ कर फूल लाऊं गुलशन से मैं,
तेरा फूलों से श्रृंगार करता रहूं।
मुस्कराहट तेरी शोख चंचल अदा,
तेरी मुरली की धुन पे हुआ मैं फिदा,
गर ये चाहत गलत है कुंदन रहे,
मैं ये गुस्ताखी हर बार करता रहूं।
तमन्ना | Tamanna | है तमन्ना तेरा दीदार करता रहूं | Rahul Sanwara | Shiv Shankar Superhit Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Tamanna
Singer: Rahul Sanwara
Music: Bejender Chauhan
Lyricist: Kundan Akela
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं