श्याम धणी तेरो नाम बड़ा प्यारा है लिरिक्स
श्याम धणी तेरो नाम बड़ा प्यारा है,
हारे का सहारा है दीन दुखी का प्यारा है,
श्याम धनी तेरो नाम बड़ा प्यारा है।
मन मंदिर में श्याम बसा,
काम क्रोध हृदय से निकालो.
श्याम रत्न झोली में डालो,
ये है नेक कमाई,
श्याम धनी तेरो नाम बड़ा प्यारा है।
श्याम बेस तेरी रग रग में,
भटक रहा जूठे क्यों जग में,
काँटा लग जायेगा पग में,
ये है बड़ा दुःख दाई,
श्याम धनी तेरो नाम बड़ा प्यारा है।
सबसे पहले दास बनो तुम,
श्याम मिलन की आस करो तुम,
भगति पर विश्वाश करो तुम,
जिसमे है रघुराई,
श्याम धनी तेरो नाम बड़ा प्यारा है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं