ढोलक बाज रही मंदिर में भजन

ढोलक बाज रही मंदिर में भजन

 
ढोलक बाज रही मंदिर में लिरिक्स Dholak Baj Rahi Mandir Me Bhajan Lyrics

ढोलक बाज रही मंदिर में,
हमारो मन शंकर से लाग्यो,
शंकर से लाग्यो,
हमारो मन शंकर से लाग्यो,
ढोलक बाज रही मंदिर में,
हमारो मन शंकर से लाग्यो।

कहां से आये शिव शंकर जी,
कहां से आये हनुमान,
कैलाश से शिव शंकर,
आये सालासर हनुमान,
ढोलक बाज रही मंदिर में,
हमारो मन शंकर से लाग्यो।

कहां पर उतरे शिव शंकर जी,
कहां पर ये हनुमान,
मंदिर में उतरे शिव शंकर जी,
चरणों में हनुमान,
ढोलक बाज रही मंदिर में,
हमारो मन शंकर से लाग्यो।

क्या तो पहने सिंह शंकर जी,
क्या पहने हनुमान,
मृग छाला पहने शिव शंकर,
लाल लंगोटा हनुमान,
ढोलक बाज रही मंदिर में,
हमारो मन शंकर से लाग्यो।


शिव भजन | ढोलक बाज रही मंदिर में हमारो मन शंकर से लाग्यो | Bhole Baba Bhajan | Sheela Kalson


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post