गोरखनाथ फकीर ने बागा में चिमटा गाड़ दिया लिरिक्स
हे सुण सुण बेबे,
बांब्या ने चाला पाड़ दिया,
उस गोरखनाथ फकीर ने,
बागां में चिमटा गाड़ दिया।
दूर दूर तक नजर गई मेरी,
साधूआं की लार दिखे,
ॐ शिव गोरख ॐ शिव गोरख,
होती जय जयकार दिखे,
वो शंकर अवतार दिखे,
करमंडल अपने हाथ लिया,
उस गोरख नाथ फकीर ने,
बागां में चिमटा गाड़ दिया।
लांबी लांबी जटा बाबे की,
पड़ी नाग की डाला थी,
भगवा भगवा बाणा सबका,
गल बेजंती माला थी,
उनकी पाडे भभूति चाला थी,
उसने सबका रोग यो काट दिया,
उस गोरख नाथ फकीर ने,
बागां में चिमटा गाड़ दिया।
धूणा चेतन करयां बाबे ने,
बागों में बहार आई,
सुखे कुऐं में पाणी आज्ञा जणो,
गंगा जमुना भरके आई,
ऐसी उनती अलख जगाई,
उसने ला नगरी में ठाठ दिया,
उस गोरख नाथ फकीर ने,
बागां में चिमटा गाड़ दिया।
राजफूल कुचराणे आले तू,
किस चिंता में खोरया सै,
कृष्ण भक्त मुआणे आले का,
बाबा साथ देरया सै,
तू बोल मोती से पिरोरया सै,
तनै नया भजन यू काड दिया,
उस गोरख नाथ फकीर ने,
बागां में चिमटा गाड़ दिया।
हे सुण सुण बेबे,
बांब्या ने चाला पाड़ दिया,
उस गोरखनाथ फकीर ने,
बागां में चिमटा गाड़ दिया।
उस गोरखनाथ फकीर ने चिमटा गाढ दिया |rajphool kuchrania Bhajan |Deepak Lakha |Gorakhnath ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
उस गोरखनाथ फकीर ने चिमटा गाढ दिया |rajphool kuchrania Bhajan |Deepak Lakha |Gorakhnath ke Bhajan :- उस गोरखनाथ फकीर ने बांगा में चिमटा गाड़ दिया
Singer :- Deepak Lakha (9992447893)
Writer :- RAJPHOOL_KUCHRANIA
You may also like...