सत्संग प्यारी रे दुनिया की बातां भजन
सत्संग प्यारी रे,
दुनिया की बातां,
लागे खारी रे।
जैसे मीन नीर को प्यारी,
कभी नहीं होवे न्यारी रे,
बिछड़ते ही मर जावे,
कभी नहीं होवे न्यारी रे।
जैसे सती पति को प्यारी,
कभी नहीं होवे न्यारी रे,
जीवित ही जल जावे चिता में,
पति की लारा रे।
जैसे माता शिशु को प्यारी,
कभी नहीं होवे न्यारी रे,
नैणा टपके नीर,
काया धुजे सारी रे।
ज्ञान स्वरूप जी सतगुरू मिलिया,
बातां बताया सारी रे,
प्रभु ऐसा भक्त ने,
जाऊं बलिहारी रे।
सतसंग प्यारी रे,
दुनिया की बातां,
लागे खारी रे।
लाखो लोग सुनते है ये भजन ।। गायक सांवरिया निवाई ।। Satsang Pyari Re - सतसंग प्यारी रे #Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस बार जरा हटके सुनाते है आपको सतसंग प्यारी रे दुनियां की बातां लागे खारी रे
Satsang Pyari Re Duniya Ki Bata Lage Khari Re
SINGER : सांवरिया निवाई
ORGAN : बाबूलाल प्रजापत
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं