हमें वृन्दावन बुला लो सुन ले ओ राधा प्यारी भजन
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी,
सुन ले ओ राधे प्यारी,
सुन ले ओ राधा प्यारी,
हमें श्याम रस पिला दो ,
सुन ले ओ राधा प्यारी,
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ श्याम प्यारी,
सुन ले ओ राधे प्यारी,
हरी दास की दुलारी,
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी।
तेरे नाम की ये महिमा,
जग में गूंज रही है,
तेरा दर्श पाने को,
दुनिया तरस रही है,
इन आंखों से निहारे,
मोहिनी सूरत तुम्हारी,
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी।
हम जिसके पीछे घूमे,
वो घूमे तेरे पीछे,
हम है दीवाने जिसके,
वो हैं दीवाने तेरे,
हमें श्याम से मिला दो,
सुन ले ओ ब्रिज किशोरी,
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी।
तेरे दर पे जब मैं आऊं,
सुध बुध ये खो मैं जाऊं
देख बरसाना तेरा,
तुझमें ही रम मैं जाऊं,
हमें चरणों से लगा लो,
वृषभानु की दुलारी,
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी।
ब्रिज की गली गली में,
श्री राधे राधे गूंजे,
इस धरा के कण कण में,
रस प्रेम का ये बरसे,
आशीष को बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी,
हमें वृन्दावन बुला लो,
सुन ले ओ राधा प्यारी।
Hame Vrindavan Bula Lo | हमें वृन्दावन बुलालो | Radha Rani Song || Prity Sharma & Pakhi Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...