खाटू वाले सुन ले थोड़ा

खाटू वाले सुन ले थोड़ा


 
खाटू वाले सुन ले थोड़ा लिरिक्स Khatuwale Sunle Thoda Bhajan Lyrics

खाटू वाले सुन ले थोड़ा,
तुझको है मेरी दुहाई,
पढ़ कर बैठा अर्जी मेरी,
बोल कब होगी मेरी सुनवाई।

छोड़ जो मैं आयी थी,
वो अर्जी उठाई क्या,
बोल बाबा बोल मेरी,
होगी सुनवाई क्या।

कब से खड़ी हूं,
बाबा तेरे इंतज़ार में,
छोड़ी क्या कसर मैंने,
तेरे मनुहार में,
प्रेम मेरा श्याम तुझे,
देता ना दिखाई क्या,
बोल बाबा बोल मेरी,
होगी सुनवाई क्या।

तुम हो हठी जो बाबा,
मैंने भी ये ठाना है,
मोल मेरे आंसुओं का,
तुझको चुकाना है,
अश्कों की मेरे श्याम,
देगा भरपाई क्या,
बोल बाबा बोल मेरी,
होगी सुनवाई क्या।

सबको बुलाया बाबा,
मुझको भुलाया क्यों,
मुझको ही बाबा तुने,
किया हैं पराया क्यों,
प्रेम तुझे बाकियों से,
नेहा से लड़ाई क्या,
बोल बाबा बोल मेरी,
होगी सुनवाई क्या।


SUNWAI l SHYAM BHAJAN I VIJAY GOSWAMI I सुनवाई l विजय गोस्वामी I


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Related Post
Next Post Previous Post