जब सिर पर तेरा हाथ राम मैं क्यों डोलूं लिरिक्स

जब सिर पर तेरा हाथ राम मैं क्यों डोलूं लिरिक्स

 
जब सिर पर तेरा हाथ राम मैं क्यों डोलूं लिरिक्स Jab Sar Par Tera Hath Bhajan Lyrics

जब सिर पर तेरा हाथ,
राम मैं क्यों डोलूं,
जब मिल गया तेरा साथ,
राम मैं क्यों डोलूं।

ये नैया श्री राम हवाले,
पग पग पर वो आप संभाले,
मेरी टेक एक रघुनाथ,
नाथ मैं क्यों डोलूं।

जब सिर पर तेरा हाथ,
राम मैं क्यों डोलूं,
जब मिल गया तेरा साथ,
राम मैं क्यों डोलूं।

तू रहबर है तो किस का दर है,
पग पग पर स्वामी ईश्वर है,
मेरी बिगड़ी बना दो बात,
नाथ मैं क्यों डोलूं।

पंहुचा दे कभी किसी घट पर,
जीवन घट पर या मरघट पर,
सब और तेरा है साथ,
नाथ मैं क्यों डोलूं।

जग रूठा हो तो रुठन दे,
अपनी तार ना टूटन दे,
 तेरे दर के वासी,
नाथ मैं क्यों डोलूं।

जब सिर पर तेरा हाथ,
राम मैं क्यों डोलूं,
जब मिल गया तेरा साथ,
राम मैं क्यों डोलूं।


#bhajan जब मिल गया तेरा साथ राम मैं क्यों डोलू | New Ram bhajan | Anandpur bhajan | #ssdn #rambhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post