जन जन में मेरे राम बसे
जन जन में मेरे राम बसे,
संग पवन पुत्र हनुमान में,
घर घर भगवा लहराये,
हम सब स्वागत सम्मान में,
खुशियों के दीप जलायें,
इस पूरे हिंदुस्तान में।
आज सारथी बनकर जो मेरे,
रामलला को लाये है,
कितना सोना प्यारा प्यारा,
मंदिर दिव्य बनाये है,
आओ नमन करे उनको हम,
भारत के अभिमान में,
घर घर भगवा लहरायें,
हम सब स्वागत सम्मान में,
खुशियों के दीप जलायें,
इस पूरे हिंदुस्तान में।
फिर से अवध के नर नारी सब,
मिलकर मंगल गायेंगें,
ढोल नगाड़े बजा बजा कर,
खुशियां सभी मनायेंगें,
फिर आयें है फिर छायेंगें,
वह भारत की शान में,
घर घर भगवा लहरायें,
हम सब स्वागत सम्मान में,
खुशियों के दीप जलायें,
इस पूरे हिंदुस्तान में।
राम लखन संग सीता मैया,
हनुमान भी होंगे,
भरत शत्रुघ्न चारों भैया,
भक्त सभी कुछ होंगे,
सचिन कहे चलो राम प्रभु संग,
ना रहो स्वाभिमान में,
घर घर भगवा लहरायें,
हम सब स्वागत सम्मान में,
खुशियों के दीप जलायें,
इस पूरे हिंदुस्तान में।
जन जन में श्री राम बसे,
संग पवन पुत्र हनुमान में,
घर घर भगवा लहरायें,
हम सब स्वागत सम्मान में,
खुशियों के दीप जलायें,
इस पूरे हिंदुस्तान में।
अंगना में आए प्रभु श्री राम । superhit ram bhajan।।SINGER SACHIN NIGAM।। ayodhyarammandirlive
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
BHAJAN SPONSORED÷SWADESHI POOJA BATTI
SINGER:SACHIN NIGAM(BARABANKI,MO.8756825076)
LYRICS: SACHIN NIGAM
MUSIC:DEV SHARMA JI
RECORDING:RK BHAI JI (LUCKNOW)
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|