जप राम नाम की माला भजन
श्री राम नाम जय राम राम,
जप राम नाम की माला,
श्री राम नाम जय राम राम,
जप राम नाम की माला।
जिसने भी जपी,
वो कष्ट मुक्त झूमें बनकर
मतवाला,
श्री राम नाम जय राम राम,
जप राम नाम की माला।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम,
जप ले दिल से ये तू नाम,
तेरे बन जाए सब बिगड़े काम।
श्री राम की छवि है बसी दिल में मेरे,
जप नाम प्रभु का दुख हरेंगे तेरे,
करू राम नाम का मैं जाप प्रभु,
सब कष्ट निवारो अब आप प्रभु।
तेरी शरण में आके ये शीश झुकाऊं,
बस नाम तेरा ही दिन रैन में गाऊं,
तेरी करुणा से है नज़र भरी,
सुनो बस पुकार अब है ये मेरी।
जग में है अंधियारी तुम रोशनी दो,
ना मैं मन की सुनाऊं,
तेरे बिना किसी को,
बस तुझसे ही सब आस लगी,
तेरे नाम से ही पूरी मेरी दुनिया सजी।
मन में लिए श्री राम का नाम मैं ,
कष्टों से लड़ जाता हूं,
त्रेता युग सा मन मेरा मैं तुझको,
शीश नवाता हूं।
तेरे ही आसरे सांस मेरी,
तुझको ही समर्पण प्राण मेरे,
दुनिया तो हंसी है मुझपे,
मगर संग रहे खड़े श्री राम मेरे।
श्री राम के जाप से हनुमत ने,
पापों का नाश कर डाला,
श्री राम नाम जय राम राम,
जप राम नाम की माला,
श्री राम नाम जय राम राम,
जप राम नाम की माला।
Ram Naam Ki Mala - राम नाम की माला | Jai Shree Ram | जय श्री राम | #bhajan #bhakti #hanumanji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Featuring : Manish Pundeer, Akash Pundeer
Singer/Lyric - Devfatehpuriya
A Project by Pundeer Bhakti Music
Editing : Pundeer Bhakti Music
Music: Akash Pundeer
Digital Partner: DigiErn, Omegaprogrammer
Label: Pundeer Bhakti Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं