रुद्र रूप तुम रख दो लिरिक्स
रुद्र रूप तुम रख दो,
मेरे सिर अपना हाथ प्रभु,
रुद्र रूप तुम रख दो,
मेरे सिर अपना हाथ प्रभु।
तुम काल के काल हो बजरंगी,
अब देना मेरा साथ प्रभु,
तुम काल के काल हो बजरंगी,
अब देना मेरा साथ प्रभु।
निर्बल को बना दो बलशाली प्रभु,
तुम महाबली तुम अजर अमर,
जो भी शरण में आये वो सब सुख पाये,
और जीवन जाता उसका संवर।
जब पाप बढ़े इस धरती पर,
सब असुरों को तुमने संहारा है,
लंका को किया था राख प्रभु,
सूरज को मुख में उतारा है।
दुख दुविधा कोई कष्ट रहे ना,
जहां हनुमान जी का जाप चले,
हो महाकाल के रूप तुम ही,
तेरी नजर से सारे पाप जले।
किया सबका बेड़ा पार प्रभु,
जो भी दर पे शीश झुकाता है।
हरे संकट सबके हनुमान,
जो ये चालीसा गाता है।
रुद्र रूप तुम रख दो,
मेरे सिर अपना हाथ प्रभु,
तुम काल के काल हो बजरंगी,
अब देना मेरा साथ प्रभु।
Rudra Roop Tum Rakh Do Mere Sar Pe Apna Hath Prahu - The Power Of Hanuman Instagram Viral Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Featuring : Akash Pundir
Singer/Writer - Devfatehpuriya
A Project by The RAM Bhakt
Production House : Saif Studio
Editor : The RAM Bhakt Team
Assistant Editor - Akash Pundir
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं