जो लाये भारत में नया दौर लिरिक्स Jo Laye Bharat Me Naya Daur Bhajan Lyrics

जो लाये भारत में नया दौर लिरिक्स Jo Laye Bharat Me Naya Daur Bhajan Lyrics

 
जो लाये भारत में नया दौर लिरिक्स Jo Laye Bharat Me Naya Daur Bhajan Lyrics

जो लाये भारत में नया दौर,
वो है रविंद्र नाथ टैगोर,
रविंद्र नाथ टैगोर,
ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर,
जो लाये भारत में नया दौर,
वो है रविंद्र नाथ टैगोर।

साहित्य संगीत में रुचि,
बचपन से दिखलाई,
देश प्रेम की ज्योति,
इन्होंने घर-घर में थी जलाई,
नजीरुल गीत से किया शराबोर,
वो है रवींद्र नाथ टैगोर,
जो लाये भारत में नया दौर,
वो है रविंद्र नाथ टैगोर।

राष्ट्र गान की रचना करके,
देश को दिया सम्मान,
ऐसे सुंदर रत्नों की वो,
खुद ही थे एक खान,
ज्ञान की कर दी एक नयी भोर,
वो है रवींद्र नाथ टैगोर,
जो लाये भारत में नया दौर,
वो है रविंद्र नाथ टैगोर।

शारदा देवी माता की,
उस कोख को धन्य किया था,
पिता देवेंद्र नाथ के घर,
कोलकाता में जन्म लिया था,
विलक्षणता का बड़ा था शोर,
वो है रवींद्र नाथ टैगोर,
जो लाये भारत में नया दौर,
वो है रविंद्र नाथ टैगोर।


Rabindra Nath Tagore Jayanti | जो लाये भारत में नया दौर वो हैं रविंद्र नाथ टैगोर |Gargi Verma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें