कबीर हमारा कोई नहीं हम काहू के नाहिं हिंदी मीनिंग Kabir Hamara Koi Nahi Meaning

कबीर हमारा कोई नहीं हम काहू के नाहिं हिंदी मीनिंग Kabir Hamara Koi Nahi Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/ Bhavarth Sahit

कबीर हमारा कोई नहीं हम काहू के नाहिं।
पारै पहुंचे नाव ज्यौ, मिलिके बिछुरी जाहिं।
 
Kabir Hamara Koi Nahi, Hum Kahu Ke Nahi,
Pare Panhuche Naav Jyo, Milike Bichhuri Jahi.
 
कबीर हमारा कोई नहीं हम काहू के नाहिं

 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब इस दोहे में कहते हैं की जगत में कोई किसी का साथी नहीं है। जैसे एक नांव में बैठे यात्री गंतव्य पर पंहुचने पर एक दूसरे से बिछुड़ जाते हैं, ऐसे में समस्त सांसारिक बंधन छूट जाने हैं। आशय है की संसार में व्यक्ति जन्म लेता है, मर जाता है, कोई सम्बन्ध सदा के लिए नहीं होता है। जीव संसार में अकेला आता है और अकेला ही चला जाता है। अतः व्यक्ति को समस्त झमेलों को छोड़ कर हरी के नाम का सुमिरण करना चाहिए। इस दोहे में संत कबीर दास जी ने संसार की नश्वरता पर प्रकाश डाला है। वे कहते हैं कि इस दुनिया में सब कुछ नश्वर है। चाहे हम किसी से कितने ही गहरे संबंध रखें, एक दिन सब छूट जाएगा।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें