कर मन पे अधिकार ले तेरा हो गया भजन

कर मन पे अधिकार ले तेरा हो गया भजन

 
कर मन पे अधिकार ले तेरा हो गया भजन लिरिक्स Kar Manpe Adhikar Bhajan Lyrics

कर मन पे अधिकार,
ले तेरा हो गया भजन,
आदतें बुरी सुधार ले,
तेरा हो गया भजन।

दिल में भरा है छल कपट,
होठों पे प्रभु का नाम,
कैसे तुम्हारे दुख में,
प्रभु जी आयेंगे काम,
दिल से प्रभु को पुकार ले,
तेरा हो गया भजन,
आदतें बुरी सुधार ले,
तेरा हो गया भजन।

इस जग में रह के प्राणी,
जग वालों को ना भूल,
कांटा ना चमन में बनना,
तू बन जा फूल,
इसे मन में तू उतार ले,
तेरा हो गया भजन,
आदतें बुरी सुधार ले,
तेरा हो गया भजन।

जिस हाल में है प्राणी,
उस में गुजर तू कर,
जितना मिला प्रभु से,
उस में सब्र तू कर,
इच्छाओं को निवार ले,
तेरा हो गया भजन,
आदतें बुरी सुधार ले,
तेरा हो गया भजन।

सारे कुकर्म त्याग दे,
फिर देख ले असर,
रखते है कैसे ईश्वर,
मन पे नजर,
भक्ति में मन को सवार ले,
तेरा हो गया भजन,
आदतें बुरी सुधार ले,
तेरा हो गया भजन।


भजन : कर मन पर अधिकार तेरा हो गया भजन II आर्य समाज वैदिक भजन II


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post