मां बाप से बढ़कर जग में Maa Bap Se Badhkar Jag Bhajan
मां बाप से बढ़कर जग में Maa Bap Se Badhkar Jag Me Bhajan
मां बाप से बढ़कर जग में,
कोई दूजा नहीं खजाना,
जिसने तुझे जनम दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
पहले तो मां ने तुझको,
नौ महीने पेट में ढोया,
सीने का खून पिलाया,
तू जब जब बन्दे रोया,
बड़ा कर्ज है तुझ पर मां का,
तेरा धर्म है कर्ज चुकाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
दिन रात तुझे तेरी मां ने,
बाहों में अरे झुलाया,
खुद गीले में मां सोई,
सूखे में तुझे सुलाया,
तू कोई भी दुख देकर,
ना मां को कभी रुलाना,
जिसने तुझे जनम दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
मां बाप कि शरण से बढ़कर,
कोई स्वर्ग नहीं है दूजा,
सब छोड़ के तीर्थ बन्दे,
कर ले मां बाप कि पूजा,
इस जन्म मरण से तुझको,
अरे गर है मुक्ति पाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
मां बाप से बढ़कर जग में,
कोई दूजा नहीं खजाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
कोई दूजा नहीं खजाना,
जिसने तुझे जनम दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
पहले तो मां ने तुझको,
नौ महीने पेट में ढोया,
सीने का खून पिलाया,
तू जब जब बन्दे रोया,
बड़ा कर्ज है तुझ पर मां का,
तेरा धर्म है कर्ज चुकाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
दिन रात तुझे तेरी मां ने,
बाहों में अरे झुलाया,
खुद गीले में मां सोई,
सूखे में तुझे सुलाया,
तू कोई भी दुख देकर,
ना मां को कभी रुलाना,
जिसने तुझे जनम दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
मां बाप कि शरण से बढ़कर,
कोई स्वर्ग नहीं है दूजा,
सब छोड़ के तीर्थ बन्दे,
कर ले मां बाप कि पूजा,
इस जन्म मरण से तुझको,
अरे गर है मुक्ति पाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
मां बाप से बढ़कर जग में,
कोई दूजा नहीं खजाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
माँ बाप से बढ़कर जग में कोई दूजा नहीं खजाना जिसने तुझे जन्म दिया है दिल उनका नहीं दुखाना |Guru Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- पँछी काहे होत उदास भजन Panchi Kahe Hot Udas Bhajan
- मैं तो पग-पग फुलड़ा बिछाऊं Main To Pag Pag Fulada Bichhau
- कुछ नेक काम कर जा दुनियाँ में नाम कर जा Kucha Nek Kaam kar Ja Duniya
- त्वमेव माता च पिता त्वमेव मीनिंग इन हिंदी Twameva Mata Cha Pita Twameva
- मांगने आया हूं मैं लेकर जाऊंगा Mangne Aaya Hu Main Bhajan
- त्वमेव माता च पिता त्वमेव Tvamev Mata Ch Pita Tvamev
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
