कैकेयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स Kekai Tune Lut Liya Bhajan Lyrics

कैकेयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स Kekai Tune Lut Liya Bhajan Lyrics

 
कैकेयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स Kekai Tune Lut Liya Bhajan Lyrics

कैकेयी तूने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को,
तू तरस जायेगी रानी,
तू तरस जायेगी रानी,
मांग अपनी सजाने को,
कैकेयी तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को।

भाल तरसेगा बिंदिया को,
आंख तरसेंगी कजरे को,
हाथ तरसेंगें कंगन को,
बाल तरसेंगें गजरे को,
तू तरस जायेगी रानी,
तू तरस जायेगी रानी,
सबसे मिलने मिलाने को,
कैकेयी तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को।

मार पाई ना तू मन को,
तूने जाना है धन जन को,
रघुकुल के जीवन को,
राम भेजे हैं वन को,
तूने रस्ता चुना रानी,
तूने रस्ता चुना रानी,
सीधे नरक में जाने को,
कैकेयी तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को।

राम प्राणों से प्यारे मेरे,
नैनों के हैं तारे मेरे,
तूने वर मांगा था मुझसे,
ये उम्मीद ना थी तुझसे,
रानी वन में ना तुम भेजो,
रानी वन में ना तुम भेजो,
रघुकुल के घराने को,
कैकेयी तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को।

कैकेयी तूने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को,
तू तरस जायेगी रानी,
तू तरस जायेगी रानी,
मांग अपनी सजाने को,
कैकेयी तुने लुट लिया,
दशरथ के खजाने को।


राम भजन | कैकेयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को | Kekai Tune Loot Liya | Ram Bhajan (With Lyrics)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें