खाटूवाले तेरा जवाब नहीं लिरिक्स

खाटूवाले तेरा जवाब नहीं लिरिक्स


खाटूवाले तेरा जवाब नहीं लिरिक्स Khatuwale Tera Jawab Nahi Bhajan Lyrics

खाटूवाले तेरा जवाब नहीं,
बाबा तेरी कृपा का तो हिसाब नहीं,
खाटूवाले तेरा जवाब नहीं,
बाबा तेरी कृपा का तो हिसाब नहीं।

कलयुग का है तू अवतारी,
तू ही जाने लीलाधारी,
खाटूवाले तुमसे नवाब नहीं,
बाबा तेरी कृपा का तो हिसाब नहीं।

कर देते हो श्याम दीवाना,
ये तो तेरा खेल पुराना,
खाटूवाले बातें ये राज़ नहीं,
बाबा तेरी कृपा का तो हिसाब नहीं।

ऐसा सुन्दर रूप है तेरा,
देखूं मैं जी मचले मेरा,
खाटूवाले तुमसा गुलाब नहीं,
बाबा तेरी कृपा का तो हिसाब नहीं,

मैं तो सर्वस तुमको मानू,
मोनू तेरा मैं ये जानू,
खाटूवाले मुझसा भी दास नहीं,
बाबा तेरी कृपा का तो हिसाब नहीं।


Khatu Wale Tera Jawab Nahi | खाटूवाले तेरा जवाब नहीं | New Shyam Bhajan 2024 | Monu Rastogi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Khatuwale Tera Jawab Nahi
Singer- Composer : Monu Rastogi
Lyricist: Monu Rastogi
Music: Ashish Dadhich
Video: Saavan Rajput
Blessings: Baba Shyam

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post