मेरे घर आजा मैया मंदिर को छोड़के
ये गोटेदार चुनरी,
आजा माँ ओढ़ के,
मेरे घर आजा मैया
मंदिर को छोड़के।
राम भी आये मैया,
लक्ष्मन भी आये,
सीता भी आयी मैया,
कुटिया को छोड़ के,
मेरे घर आजा मैया
मंदिर को छोड़के।
कृष्णा भी आये मैया,
राधा भी आयी,
गवाले भी आये मैया,
गवों को छोड़ के,
मेरे घर आजा मैया
मंदिर को छोड़के।
शंकर भी आये मैया,
गणपत भी आये,
गोरा भी आयी मैया,
पर्वत को छोड़ के,
मेरे घर आजा मैया
मंदिर को छोड़के।
ब्रह्मा भी आये मैया,
विष्णु भी आये,
लक्ष्मी भी आयी मैया
सागर को छोड़ के,
मेरे घर आजा मैया
मंदिर को छोड़के।
ये गोटेदार चुनरी,
आजा माँ ओढ़ के,
मेरे घर आजा मैया
मंदिर को छोड़के।
मेरे घर आजा मैया, मंदिर को छोड़ के || mere ghar aaja maiya mandir ko chod ke || with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं