मुझे भोलेनाथ संग रहना
ये शंकर हैं मेरा गहना,
मुझे और नहीं कुछ सहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना।
शिव तन पे भस्म रमाये हैं,
माथे पे चंदा साजे है,
सर गंगा माँ की धारे हैं,
गल कुंडला नाग भी मारे हैं,
मुझे शिव का दास बने रहना,
मुझे कोमल जल है बहना बहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना।
शिव पीते भांग प्याला,
शिव शंकर डमरू वाला,
महाकाल हैं शिव भंडारी,
इसे पूजत भूत पिशारी,
रुण्ड माला शंकर पहना,
मुझे शिव का दास बने रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना।
जो बम बम लहरी बोले,
वो शिव मस्ती में डोले,
ओ अमरनाथ बर्फान,
तू है मेरी ज़िंदगानी,
है भूतनाथ महादेवा,
सब करते तेरी सेवा सेवा,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना।
Bholenath Sang Rehna | भोलेनाथ संग रहना | Shiv Bhajan | Subhash Tilakdhari | Aghori Bhajan | HIndi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bholenath Sang Rehna
Singer: Subhash Tilakdhari
Lyricist: Gagan Maan (Punjab)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं