लेके नाम तेरा नाम तेरे धाम आ गए
लेके नाम, तेरा नाम
तेरे धाम आ गए
मेरी नैया फसी प्रभु मझधार में
कोई तुमसा दयालु न संसार में
माना पतित बड़ा भारी
भोले आप हो मंगलकारी
लेके नाम, तेरा नाम
तेरे धाम आ गए
जय हो शिव भोला भंडारी
आप के चरणों की धूल जो पाएंगे
सारे बदल वो दुःख के झट जायेगे
तूने उसकी बिपदा टाली
आया शरण जो नाथ तुम्हारी
लेके नाम, तेरा नाम
तेरे धाम आ गए
जय हो शिव भोला भंडारी
लीला अपरंपार तुम्हारी
लेके नाम, तेरा नाम
तेरे धाम आ गए
तेरे भक्त पे संकट भारी
रक्षा कीजिये हे त्रिपुरारी
लेके नाम, तेरा नाम
तेरे धाम आ गए Related Post
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi