मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े

मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े

मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े,
नैना लड़े री, मेरे नैना लड़े।
मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े।।

अंतरा १
नैनो में नैना तड़पे हैं नैना,
तड़प-तरस यादों में बरसे हैं नैना,
भक्तों के नैनों से नैना लड़े,
मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े।।

अंतरा २
कजरारे नैना, रतनारे नैना,
मतवारे नैना, चपलारे नैना,
नैनों से इक पल न नैना हटे,
मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े।।

अंतरा ३
नैनों को भाये, नैना दिल में समाये,
शर्माये नैना, ललचाये नैना,
नैनों से अब तो नैना लड़े,
मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े।।



New Bhajan 2019 || Mere Banke Bihari Se Naina Lade ||मेरे बाँके बिहारी से नैना लड़े ||

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
☛Song: Mere Banke Bihari Se Naina Lade 
☛VOICE : Lalit Dixit
☛LYRICS:Lalit Dixit
☛ MUSIC: UMASERIES MUSIC & FILMS
RECORDED BY : PRAGATI DIGITAL AUDIO RECORDING STUDIO(VRINDAVAN )
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post