मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम भजन Main Na Tha Kisi Kam Ka Bhajan

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का भजन Main Na Tha Kisi Kam Ka Bhajan

यह सुप्रसिद्ध भजन श्री संजय जी मित्तल जी के द्वारा गाया गया है . इस भजन को सभी के द्वारा पसंद किया जा रहा है।  श्री खाटू श्याम जी के इस भजन को आप संजय जी मित्तल के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनेल पर जाकर अवश्य ही देखें और शेयर करें। इस भजन के बोल नीचे दिए गए हैं।
 
मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का भजन लिरिक्स Main Na Tha Kisi Kam Ka Bhajan Lyrics

मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
मेरे हर आराम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।

कभी मैं देखूं खुद को,
कभी मैं देखूं इनकी रहमत,
हम जैसों के लिए उठाता,
कौन है इतनी जहमत,
जिसका कोई वज़ूद ना होता,
जिसका कोई वज़ूद ना होता,
वो बन जाता काम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।

देखी कई अदालत श्याम सी,
देखी ना कोई अदालत,
पहली बार में न्याय चुकाता,
करनी ना पड़ती वकालत,
न्याय सदा ही साँचा होता,
न्याय सदा ही सांचा होता,
खाटू वाले श्याम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।

जिनका कोई नही है अपना,
श्याम को वो आजमा ले,
सिर पे हाथ रहेगा श्याम का,
श्याम भजन तू गा ले,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
श्याम नाम के जाम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।

मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
मेरे हर आराम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का। 
 

मैं ना था किसी काम का - Ban Na Saka Main Shri Shyam Ka | Sanjay Mittal Latest Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Singer : Sanjay Mittal
Music : Dipankar Saha
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734
Mix & Mastering : Kamlesh Drolia
Video & Posters: Tarun Creations

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें