मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का भजन Main Na Tha Kisi Kam Ka Bhajan
यह सुप्रसिद्ध भजन श्री संजय जी मित्तल जी के द्वारा गाया गया है . इस भजन को सभी के द्वारा पसंद किया जा रहा है। श्री खाटू श्याम जी के इस भजन को आप संजय जी मित्तल के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनेल पर जाकर अवश्य ही देखें और शेयर करें। इस भजन के बोल नीचे दिए गए हैं।
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
मेरे हर आराम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
कभी मैं देखूं खुद को,
कभी मैं देखूं इनकी रहमत,
हम जैसों के लिए उठाता,
कौन है इतनी जहमत,
जिसका कोई वज़ूद ना होता,
जिसका कोई वज़ूद ना होता,
वो बन जाता काम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
देखी कई अदालत श्याम सी,
देखी ना कोई अदालत,
पहली बार में न्याय चुकाता,
करनी ना पड़ती वकालत,
न्याय सदा ही साँचा होता,
न्याय सदा ही सांचा होता,
खाटू वाले श्याम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
जिनका कोई नही है अपना,
श्याम को वो आजमा ले,
सिर पे हाथ रहेगा श्याम का,
श्याम भजन तू गा ले,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
श्याम नाम के जाम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
मेरे हर आराम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
मेरे हर आराम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
कभी मैं देखूं खुद को,
कभी मैं देखूं इनकी रहमत,
हम जैसों के लिए उठाता,
कौन है इतनी जहमत,
जिसका कोई वज़ूद ना होता,
जिसका कोई वज़ूद ना होता,
वो बन जाता काम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
देखी कई अदालत श्याम सी,
देखी ना कोई अदालत,
पहली बार में न्याय चुकाता,
करनी ना पड़ती वकालत,
न्याय सदा ही साँचा होता,
न्याय सदा ही सांचा होता,
खाटू वाले श्याम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
जिनका कोई नही है अपना,
श्याम को वो आजमा ले,
सिर पे हाथ रहेगा श्याम का,
श्याम भजन तू गा ले,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
श्याम नाम के जाम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
पर इसने प्रबन्ध किया है,
मेरे हर आराम का,
मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।
मैं ना था किसी काम का - Ban Na Saka Main Shri Shyam Ka | Sanjay Mittal Latest Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Sanjay Mittal
Music : Dipankar Saha
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734
Mix & Mastering : Kamlesh Drolia
Video & Posters: Tarun Creations
Music : Dipankar Saha
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734
Mix & Mastering : Kamlesh Drolia
Video & Posters: Tarun Creations
- मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे Main Sahare Tere Shyam Pyare
- दीवाना मुझको किया साँवरे ने Diwana Mujhko Kiya Sanware Ne
- चलेंगे साँवरे से मिलने भजन Chalenge Sanware Se Milane
- ओ नीले घोड़े वाले तेरे खेल हैं निराले O Neele Ghode Wale
- लगन भजन चाहे ज़माना रूठे पर ये लगन ना छूटे Lagan Bhajan Anjali Dwivedi
- हाथ जोड़ विनती करूँ मीनिंग Hath Jod Vinati Karu Meaning Shyam Stuti